रायपुर

Raipur: बालाघाट रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से की चर्चा, डी. पुरंदेश्वरी को नगरीय निकाय की जिम्मेदारी सौंपने पर बोले- बीजेपी स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं

रायपुर। (Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निजी कार्यक्रम से बालाघाट के लिए रवाना हुए हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के कमान संभालने पर कहा कि लगता है बीजेपी को स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. इसलिए नगरीय निकाय की कमान डी.पुरंदेश्वरी को सौंपी.

National: क्या दिल्ली बॉर्डर से हटने की तैयारी में है किसान? पढ़िए पूरी खबर

बारदाना पर सीएम ने कहा कि भारत सरकार हमे बारदाना उपलब्ध कराए. राज्य सरकार ने बारदाना 18 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दी है. तब जैसे बारदाने की कमी नहीं है. किसान और मिलर्स बारदान उपलब्ध करा रहे हैं. अभी तक बारदाने की कमी की कोई स्थिति नहीं है.

(Raipur) कवर्धा और टिकरापारा विवाद पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी वर्ग को सरकार से कोई नाराजगी नहीं है. यदि सरकार से दुखी है तो केवल बीजेपी पार्टी. क्यों कि कांग्रेस उसे 14 सीट में समेटने पर बाध्य कर दिया. अब उनके पास कोई हथियार नहीं बचा. अब धर्मांतरण और संप्रदाय ही इनके हथियार रह गए हैं. ये लगातार समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी.

Delhi: रोहिणी कोर्ट में धमाका, 2 लोग घायल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच की शुरू

इनके पास धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता, सिर्फ दो ही हथियार रह गए हैं, जिससे वे माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है. छ्त्तीसगढ़ की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी.

Related Articles

Back to top button