
अंकित सोनी@सूरजपुर। हाथियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर नर हाथी का शव मिला हैं. मृत हाथी कि उम्र 20 से 25 साल है. बताया जा रहा है कि घुई वन परीक्षेत्र के पकनी गांव के नजदीक के जंगल में हाथी का शव मिला है. पिछले 2 महीने में दो हाथियों की मौत हो हो चुकी है. DFO सहित वन अमला मौके पर पहुंचा है. डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने में जुटी है. मौत का कारण अज्ञात है.