रायपुर
Raipur: कोविशील्ड की एक और खेप पहुंची रायपुर, 2 लाख डोज रायपुर एयरपोर्ट पर उतरी

रायपुर। (Raipur) कोरोना संक्रमण के बीच 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरूआत होगी. इसके साथ ही विकराल होते कोरोना के बीच वैक्सीन से लोगों की आस जगी है. इसके लिए काम जोरो पर चल रहा है। (Raipur) इस बीच धीरे-धीरे मात्रा में कोविशील्ड की खेप राजधानी रायपुर पहुंच रही है। आज कोविशील्ड की एक और खेप रायपुर पहुंची। 17 कार्टून इंजेक्शन है। एक कार्टून में 1200 वायल मौजूद है। इस तरह लगभग 2 लाख डोज रायपुर पहुंची है।