Raipur: कार में शराब…आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गस्त के दौरान जब्त किए 270 लीटर विदेशी मदिरा, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश

रायपुर। (Raipur) राजधानी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ा है। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन  के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह के नेतृत्व मे गस्त के दौरान बीते बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली।

(Raipur)कचना रेलवे फाटक के पास डस्टर क्रमांक CG07AG6789को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भिलाई सुपेला निवासी धनराज के कब्जे से 30 पेटी कुल 270 लीटर गोवा व्हीस्की बरामद की गई।

(Raipur)सामूहिक गस्त के दौरान आबकारी उप निरीक्षक जी आर आड़े, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह,आरक्षक संतोषदुबे,संजय तिवारी,शिव नारायण तिवारी साथ रहे।

Exit mobile version