कोरबा
Korba: विध्नहर्ता की पूजा करने पंडाल में गया था युवक, जर्जर मंच धसकने से मलबे में दबकर हुई मौत….गांव में मचा हड़कंप

कोरबा। (Korba) जिले के कटघोरा ब्लॉक में गणेश विसर्जन के पहले बड़ी घटना घटित हुई। पंडाल में पूजा करने गए युवक के ऊपर दीवार गिर गई। जिसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने जर्जर मंच पर पंडाल बनाकर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया था। (Korba) 25 वर्षीय सुनील दास पिता गणेश दास विध्नहर्ता की पूजा करने पहुंचा। पूजा के दौरान ही मंत की धसकने से मलबा युवक के ऊपर गिर गया। इस हादसे में युवक सुनील मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया।
(Korba) बताया जा रहा है कि सुबह जब यह घटना घटी, उस वक्त पंडाल में कोई और मौजूद नहीं था, अन्यथा और लोग भी दीवार की चपेट में आ सकते थे। घटना की सूचना कटघोरा थाने को दी गई तब पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना की।