Chhattisgarh

फर्जी ज्वेल लोन के जरिए गबन किए 1 करोड़ 65 लाख, EOW ने महिला असिस्टेंट मैनेजर को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने एक फर्जी ज्वेल लोन घोटाले में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला, अंकिता पाणिग्रही, को ओडिशा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अंकिता पाणिग्रही ने 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक की राजिम शाखा में सहायक प्रबंधक रहते हुए बंद खातों से फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक से 1 करोड़ 65 लाख रुपये गबन कर लिए थे। इस मामले में अपराध 2023 में दर्ज किया गया था। बैंक ने घोटाले के बाद अंकिता को नौकरी से निकाल दिया था। इस मामले में पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करेगी और पूरी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button