रायपुर
Raipur: शराब भट्टी के पास से आ रही थी अजीब बदबू….जब जाकर देखा तो सहम उठे लोग……पढ़िए

रायपुर। (Raipur) राजधानी के माना शराब भट्टी के पास पेड़ पर युवक की लटकी लाश मिली है। जब शराब भट्टी के पास अजीब सी बदबू आने लगी। तब लोगों ने इसका पता लगाया। तब पेड़ पर युवक की लटकी लाश मिली।
(Raipur) युवक की पहचान कवर्धा निवासी वेद राम ठाकुर के रूप में हुई है। मौके पर जांच के लिए माना पुलिस और एफएसएल की टीम मौजूद है।
(Raipur) हत्या है या आत्महत्या अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।