छत्तीसगढ़

Raipur: राष्ट्रध्वज तिरंगा वाले डिजाइन के जूतों की बिक्री का मामला, तिरंगे के अपमान से भड़के छत्तीसगढ़ के कारोबारी, थाने में शिकायत की तैयारी

रायपुर। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रध्वज तिरंगा वाले डिजाइन के जूतों की बिक्री का मामला तूल पकड़ गया है.इधर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने जूते पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रिंट के मामले में कड़ी आपत्ति जताई है. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की शिकायत पर एफआईआर की तैयारी है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान से छत्तीसगढ़ के कारोबारी भड़क गए हैं. चेंबर की अगुवाई में कारोबारी थाने में शिकायत की तैयारी कर रहे हैं. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन, फ्लिफ्कार्ट तिरंगे प्रिंट वाली जूते बेच रही है.

CM ने अबूझमाड़ के विकास का द्वार खोला, इन्द्रावती नदी पर बने छिंदनार पुल जनता को किया समर्पित , कहा- पुल बस्तर से अबूझमाड़ को जोड़ेगा

दरअसल गणतंत्र दिवस के पहले अमेज़न पर बिक रहे चॉकलेट रैपर, फेस मास्क, सेरेमिक मग, कपड़ों और जूतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा होने का मामला सामने आया था. इसके बाद से ट्विटर पर अमेजन का खासा विरोध हो रहा है. लोगों ने इस शॉपिंग प्लेटफॉर्म का बहिष्कार करने का भी अभियान चला दिया है.

Related Articles

Back to top button