जांजगीर-चांपा
Janjgir-Champa: एसपी के आदेश के बाद इस जिले में थोक में तबादला, देखिए आदेश की सूची

जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस महकमे में तबादले का दौर जारी है। कई जिलों में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किये गये हैं। जो पुलिसकर्मी कई सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे, (Janjgir-Champa) उनका भी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। प्रदेश में ढीली पुलिसिंग पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की थी।
National: कन्नूर बेंगलुरु एक्सप्रेस पर पत्थर गिरने से 7 कोच हुए बेपटरी, किसी के हताहत की सूचना नहीं
(Janjgir-Champa) एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी करते हुए 13 निरीक्षकों, 11 उपनिरीक्षकों और 01 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया है.