Raipur: 9 घंटे का शटडाउन, 23 टंकियों में नहीं होगी वाटर सप्लाई, जानिए किन-किन इलाकों में नहीं खुलेंगे नल

रायपुर। (Raipur) राजधानी के कई इलाकों में आज नल नहीं खुलेंगे। शहर के 23 टंकियों में वाटर सप्लाई नहीं होगी। वाटर फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस वर्क के चलते 9 घंटे का शटडाउन लागू किया गया है।
(Raipur) नगर निगम के जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे का शटडाउन किया जा रहा है। भाटागांव के नए बस स्टैंड के पास बड़ी पाइप लाइन का वाल्व बदलने का काम किया जाना है। इसके अलावा वाटर प्लांट में मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा। शहर की 23 पानी की टंकियों में इस दौरान पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
इन इलाकों में नहीं पहुंचेगा पानी
(Raipur) जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा उनमें भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी की पानी टंकियां हैं। यहां शाम के वक्त पानी नहीं पहुंच सकेगा।