देश - विदेश

अयोध्या राम मंदिर में बढ़ी भीड़,प्रांगण के अंदर एक लेयर खुला, अब 2 बजे के बाद होंगे दर्शन

लखनऊ। अयोध्या स्थित राम मंदिर में भारी भीड़ के चलते मंदिर में एंट्री रोक दी गई है. श्रद्धालुओं को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर रोका गया.भीतर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते फैसला लिया गया.अयोध्या -दर्शन अब दो बजे के बाद शुरू होगा. लोगों को रोक दिया गया है. पीयूष मोरडिया ने कहा कि बढ़ती भीड़ लोगो की भक्ति है .हम चाहते है यब दर्शन करे.दर्शन रोके नहीं गए है.सब की सुविधा की जाएगी.ये प्रशासन की विफलता नहीं हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी 2024 को 84 सेकेंड्स के शुभ मूहुर्त में किया गया.

Related Articles

Back to top button