9 अगस्त से हर विधानसभा के 75 किमी की पद यात्रा, केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा- केंद्रीय एजेंसियां दुरुपयोग करना करें बंद

रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा का लगातार सत्र चल रहा है. लेकिन हमारी अध्यक्ष लोकसभा में भाग लेने देना नहीं चाह रहे हैं.21 जुलाई को फिर से ED ने पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को बुलाया है.प्रदेश मुख्यालय में वृहद धरना दिया जाएगा.केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां दुरुपयोग करना बंद कर दे.
मिशन 2023 की तैयारी को लेकर कहा
मिशन 2023 की तैयारी लगातार बैठकों के माध्यम से की जा रही है. 2023-24 की लगातार तैयारियां चल रही है. कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा.मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी के मार्गदर्शन में लगातार संगठन काम कर रही हैं.
9 अगस्त से हर विधानसभा में 75 किमी की पद यात्रा
भारत जोड़ो अभियान के बारे में कहा कि 9 अगस्त को हर विधानसभा में 75 किमी की पद यात्रा की जाएगी.आज़ादी में कांग्रेस पार्टी के योगदान और छत्तीसगढ़ की उपलब्धि के पम्पले लेकर जनता के बीच जाएंगे.