छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: प्रदेश में 3 सीएम, अब प्रेमसाय सिंह टेकाम बनें ‘मुख्यमंत्री’…..सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पोस्टर..जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। (Chhattisgarh) स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से कोविड कार्ड में स्वास्थ्य़ मंत्री टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बताने वाला मामला ठंडा भी नहीं हुआ। इधर एक और पोस्टर को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोद के स्वागत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की तस्वीर लगी थी। लेकिन प्रेमसाय सिंह टेकाम के नाम के नीचे मुख्यमंत्री लिखा हुआ था. (Chhattisgarh) जिसके बाद यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की जब जानकारी जुटाई गई तो पोस्टर में डॉ प्रेमसाय सिंह के नीचे सहकारिता मंत्री लिखा गया है।

सहकारी बैंक की ओर से यानी अपेक्स बैंक की ओर से यह पोस्टर लगाया गया था। कुल 7 लोगों के नाम पदनाम और तस्वीरों के साथ लगे थे।

मंत्री प्रेमसाय सिंह से इस मसले पर जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने ऐसे किसी पोस्टर की जानकारी से इंकार किया और कुछ देर बाद उनके द्वारा भी वह पोस्टर भेजा गया जिसमें डॉ प्रेमसाय सिंह की तस्वीर के नीचे सहकारिता मंत्री लिखा गया था।

Related Articles

Back to top button