सरगुजा-अंबिकापुर

 Ambikapur news: आसमान से बरसी आफत, लीन ली 2 जिंदगियां, देखिए असमय और दर्दनाक मंजर की ये तस्वीरें

शिव शंकर साहनी@सरगुजा.  ( Ambikapur news) जिले के उदयपुर ग्राम घाटबर्रा में बीती रात बारिश की वजह से मिट्टी का घर गिर जाने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई है।

मृतकों में (65) वर्षीय गेदाराम और (60) वर्षीय गौरी बाई शामिल है. इनके अलावा कई बकरियों की भी दमकर मौत हो गई है.

( Ambikapur news)मृतकों के शव को पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद  बाहर निकाला गया । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घाटबर्रा के मझवार पारा में दो लोगों की असमय दर्दनाक मौत के बाद  पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Janjgir news: त्रिपक्षीय वार्ता विफल, आहत मजदूर ने कार्यालय के भीतर पी कीटनाशनक दवा, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

( Ambikapur news)घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिसथाना प्रभारी अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पहुंच कर शव का पंचनामा कर घटना स्थल पर ही  पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

ग्राम पंचायत घाटबर्रा की ओर से सरपंच जयनन्दन सिंह द्वारा मृतक के आश्रितों को श्रद्धांजलि योजना के तहत अंतिम संस्कार हेतु 2 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button