सट्टेबाजी केस में रैना-धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग केस

दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की लगभग 11.14 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया है। एजेंसी के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet के प्रमोशन से हुई कमाई को निवेश और प्रॉपर्टी खरीदने में लगाया था। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई।

जानकारी के मुताबिक, रैना के 6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड निवेश और धवन की 4.5 करोड़ की संपत्ति को ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ मानते हुए अटैच किया गया है। सितंबर में ED ने 1xBet से जुड़े केस में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अन्य इन्फ्लुएंसर्स से भी पूछताछ की थी।

जांच में खुलासा हुआ कि कई सेलिब्रिटीज को बेटिंग एप के विज्ञापनों के लिए बड़ी रकम दी गई, जिसे उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स और इन्वेस्टमेंट्स में ट्रांसफर किया। ED ने सभी के बयान PMLA की धारा 50 के तहत दर्ज किए हैं।

1xBet एक साइप्रस-आधारित बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जो 2007 में शुरू हुआ था और भारत में प्रतिबंधित है। कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप हैं। भारत सरकार ने हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के तहत ऐसे एप्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।

सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स से लोगों को मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 45 करोड़ भारतीय ऐसे गेम्स से प्रभावित हैं और 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।

अब ED जब्त संपत्ति के आदेश को PMLA एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी को भेजेगी। कोर्ट की मंजूरी के बाद इस केस में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Exit mobile version