ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: रायपुर-दुर्ग में रातभर बारिश, मध्य क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद और बालोद समेत कई जिलों में रविवार रात से लगातार रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बिलासपुर और बस्तर संभाग में यलो अलर्ट लागू है। कई क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बिलासपुर और अंबिकापुर में भारी जलभराव

बिलासपुर में अरपा नदी उफान पर है और आसपास के निचले इलाकों में पानी घरों में घुस चुका है। मिशन अस्पताल रोड, सरकंडा और पुराना बस स्टैंड जैसे इलाकों में जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। अंबिकापुर के कुंडला सिटी में दो से तीन फीट पानी भर जाने से कारें आधी डूब गईं और घरों में पानी घुस गया।

गरियाबंद में डूबे खेत, बलरामपुर में पुल बहा

गरियाबंद जिले के राजिम और फिंगेश्वर क्षेत्र में खेतों में पानी भर गया है। बलरामपुर के गेरांव इलाके में बांस झर्रा पुल बह जाने से बड़मार क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। महासमुंद के रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास अचानक मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति लापता हो गया।

कोरबा और बिलासपुर में निर्माण प्रभावित

कोरबा में पुलिया निर्माण के दौरान एक कर्मचारी तेज बहाव में बह गया, जबकि बिलासपुर-जबलपुर हाइवे पर निर्माणाधीन पुलिया का बाईपास टूट गया। इस बीच, प्रदेश में अब तक 243.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें बीजापुर में सबसे अधिक 382 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 81.5 मिमी बारिश हुई है।

लंबा रह सकता है मानसून

इस बार मानसून 24 मई को ही केरल पहुंच गया था, जो सामान्य से 8 दिन पहले है। यदि यह अपने समय पर लौटता है तो इसकी अवधि 145 दिन की होगी, जिससे अधिक बारिश की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button