देशभर में बारिश का कहर: MP-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 14 जिलों में स्कूल बंद

गाजियाबाद में बेसमेंट धंसा, केदारनाथ यात्रा रुकी
रायपुर। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में जलभराव, सड़कें बंद और स्कूलों की छुट्टियों जैसी स्थिति बन गई है।
मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद सेना ने सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया है। विदिशा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से मंदिर तक जलमग्न हो गए हैं। शिवपुरी और राजस्थान के 13 जिलों में गुरुवार को स्कूल बंद रहे। राजस्थान के सवाई माधोपुर में NH-552 पर पुल बह गया, जिससे आवागमन ठप हो गया।
गाजियाबाद में बेसमेंट धंसा, 4 गाड़ियां दबीं
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रातभर हुई बारिश से सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी का बेसमेंट करीब 15 फीट गहरा धंस गया, जिसमें खड़ी 4 गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। शहर के कई इलाकों में जलभराव से ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
केदारनाथ यात्रा रोकी गई
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मुनकटिया के पास लैंडस्लाइड होने से केदारनाथ जाने वाला पैदल रास्ता बंद हो गया। यात्रा को 4 दिन के लिए रोक दिया गया है और करीब 2,500 श्रद्धालु गौरीकुंड में फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान, असम, मेघालय में ऑरेंज अलर्ट और MP, बिहार, झारखंड सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में भी बारिश जारी है। देशभर में बारिश और बाढ़ से राहत की फिलहाल कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।