बारिश से देशभर में तबाही: राजस्थान में 12 की मौत, हिमाचल में अब तक 105 की जान गई

दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हुई है। कोटा में 198 मिमी बारिश के बाद कोटा बैराज के 12 गेट खोलने पड़े। जयपुर, पाली जैसे शहरों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित है। चित्तौड़गढ़, कोटा और जोधपुर में सड़कें और रेलवे स्टेशन जलमग्न हैं।
हिमाचल प्रदेश में अब तक 105 लोगों की जान बारिश से जुड़ी घटनाओं में जा चुकी है। राज्य की 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर रोजाना लैंडस्लाइड हो रहे हैं। सोलन, शिमला और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जबलपुर, रीवा, श्योपुर समेत 10 जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। मकानों, दुकानों और अस्पतालों तक में पानी भर गया है।
उत्तर प्रदेश में ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोल दिए गए हैं। लखनऊ, बरेली, कानपुर समेत 15 शहरों में जलभराव की स्थिति है। प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं और लेटे हनुमान जी मंदिर तक पानी पहुंच गया है।
पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।