Rain Storm: बहते नाले में जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे नाला, तेज बहाव में बहने लगी कार, फिर जो हुआ….पढ़िए

गरियाबंद। (Rain Storm) छत्तीसगढ़ में कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर है. इसी बीच छुरा मार्ग पर मौजूद नाला उफान पर था. तभी दूसरी तरफ से धमतरी जिले से आ रहे लोग नाले को पार कर रहे थे. तभी उनकी कार नाले में फंस गई और देखते ही देखते कार बहने लगी., वहां मौजूद लोगों ने जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाए.
मिली जानकारी के मुताबिक (Rain Storm) घरेलू कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीती रात करीबन 10 बजे मुसाफिर वापस घर लौट रहे थे. रिश्तेदारों के मना करने के बावजूद कार चालक ने उफनते नाले पर कार घुसा दिया. बहाव तेज होने के कारण कार बहाव के चपेट में आ गई.
(Rain Storm) स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार तीनों लोग बह कर एक जगह फंस गए. नाले के पास पहले से मौजूद रिश्तेदार और ग्रामीणों ने मदद की. कार की कांच तोड़ कर तीनों लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हुए हैं.