ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कई जिलों में बारिश, बिलासपुर-सरगुजा में भारी वर्षा, मौसम विभाग ने जताई वज्रपात की आशंका

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है।

रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम की 72 प्रतिशत रही। राजधानी में हल्की वर्षा हुई, जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश दर्ज की गई।

दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सर्वाधिक और न्यूनतम तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को रायपुर का आकाश सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button