छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

बारिश से रायपुर में व्यवस्थाओं की खुली पोल, तीन घंटे तक अंधेरे में डूबा शहर

रायपुर। रायपुर में रविवार की शाम हुई तेज बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बिजली विभाग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई इलाकों में बिजली कटौती कर दी, जिससे शहर के लाखों लोग तीन घंटे से अधिक अंधेरे में परेशान रहे। सिविल लाइन, टिकरापारा, सिद्धार्थ चौक, संतोषी नगर, पचपेड़ी नाका, भाटागांव, पुरानी बस्ती और सुंदर नगर सहित कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सड़कें अंधेरे में रह गईं और राहगीरों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।

बिजली कटौती का सीधा असर शहर की पेयजल आपूर्ति पर पड़ा। फिल्टर प्लांट बंद होने से नगर निगम के 42 पानी की टंकियों को देर रात तक भरा नहीं जा सका। इसका असर सोमवार सुबह पानी की सप्लाई पर पड़ा, जिससे लोग दिन की शुरुआत में ही पानी की कमी से जूझते नजर आए।

साथ ही, शहर की जल निकासी व्यवस्था भी बारिश की तेज धाराओं का सामना नहीं कर सकी। संतोषी नगर, रायपुरा और गुढ़ियारी समेत कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और लोग घुटनों से ऊपर पानी में वाहन चलाने को मजबूर हुए। कई जगह जाम की स्थिति भी बनी रही।

मौसम विभाग (IMD) ने पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी के हालात ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर में आपातकालीन और बुनियादी व्यवस्थाओं में गंभीर कमी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली और जल आपूर्ति की अस्थिरता, खराब जल निकासी और असंगठित नगर नियोजन के कारण ही राजधानी में छोटे-मध्यम बारिश में ही बड़े संकट पैदा हो रहे हैं। आम लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और बेहतर आपातकालीन तैयारियों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों में शहर प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button