बारिश से देशभर में हाहाकार: अजमेर में 50 साल का रिकॉर्ड टूटा, पटना में स्कूल बंद, कई राज्यों में अलर्ट

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। अजमेर (राजस्थान) में जुलाई महीने में ही 609 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पूरे मानसून सीजन में औसतन 458 मिमी बारिश होती है।
यानी 19 दिन में ही सीजन का कोटा पूरा हो गया। इससे 1975 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आना सागर झील का पानी शहर में घुस गया है, और छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
बिहार में भी बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से संकट गहरा गया है। पटना में गंगा नदी उफान पर है, जिसके चलते 78 स्कूल 21 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। बिहार के 32 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के 17 जिलो में अलर्ट
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में अलर्ट है। रायपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन भारी बारिश की चेतावनी है और अभी भी 141 सड़कें बंद हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है, जहां नावों से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
कोलकाता में सड़को में तीन फीट पानी भरा
कोलकाता में भारी बारिश के बाद सड़कों पर 3 फीट पानी भर गया है। लोग चबूतरों पर बैठकर बचाव कर रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, एमपी, कर्नाटक और उत्तराखंड में भी बारिश का असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है।