दुर्गा पूजा, नवरात्रि और दीपावली पर रेलवे की खास तैयारियां: स्टेशनों पर स्पेशल होल्डिंग एरिया, बढ़ा चेकिंग स्टाफ और हेल्थ चेकअप सुविधा

रायपुर। त्यौहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए हैं। दुर्गा पूजा, नवरात्रि और दीपावली के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं पर खास ध्यान दिया गया है।
यात्रियों के ठहराव के लिए स्टेशनों पर स्पेशल होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां बिजली, पेयजल और बैठने की व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में यात्रियों को पहले इन्हीं एरिया में रोका जाएगा। क्राउड मैनेजमेंट के लिए एसकेलेटर, लिफ्ट और पार्किंग की व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी। टिकटिंग को आसान बनाने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, मोबाइल UTS सुविधा और अधिक ATVM मशीनें लगाई गई हैं।
सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, स्कैनर और अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रायपुर और दुर्ग सहित भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिल्हा और बालोद स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ लगाया गया है। पूछताछ केंद्रों और उद्घोषणा प्रणाली को बेहतर किया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन टाइमिंग, कोच पोजिशन और प्लेटफॉर्म की जानकारी लगातार मिलती रहे।
त्यौहारों में खानपान की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी कैटरिंग यूनिट्स को पर्याप्त भोजन सामग्री और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। रायपुर स्टेशन पर आपातकालीन मेडिकल रूम तैयार किया गया है। ₹99 में 32 हेल्थ चेकअप वाली सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी, जबकि डॉक्टर ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे।
बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए 1 अक्टूबर से बैटरी ऑपरेटेड कार सर्विस शुरू होगी, जो 2030 तक एग्रीमेंट के तहत चलेगी। इसके अलावा त्योहारों में कन्फर्म बर्थ सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।