त्योहारों पर रेलवे की सौगात: 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने इस साल 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। तुलना करें तो वर्ष 2024 में 358 और 2023 में 305 ट्रेनें चलाई गई थीं।

त्योहारी सीजन, खासकर महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में भारी भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे 296 ट्रेनें चलाएगा। वहीं, वेस्टर्न रेलवे 56, साउथ वेस्टर्न रेलवे 22 और कोंकण रेलवे 6 ट्रेनें चलाएगा। इससे यात्रियों को अपने घरों और धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।

कोंकण रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर होंगे, जिनमें कोलाड, मानगांव, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, थिविम, मडगांव, कारवार, गोकर्णा रोड, कुंडापुरा और उडुपी जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी। त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए 11 अगस्त से ही गणपति स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है और त्योहार नजदीक आने तक इनकी संख्या में वृद्धि की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटरों पर उपलब्ध है। रेलवे का कहना है कि वह त्योहारों के दौरान भी यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version