देश - विदेश

रेलवे में नौकरी करने का खास मौका, 32 हजार से ज्यादा पोस्ट पर निकली भर्ती, 23 जनवरी से शुरू होगा आवेदन

नई दिल्ली। यह एक बहुत अच्छा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे में ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

मुख्य बिंदु:

  1. कुल पद : 32,438 (लेवल 1 के तहत)
  2. आवेदन की तिथि**: 23 जनवरी 2025 से
  3. शैक्षिक योग्यता: कम से कम 10वीं पास
  4. आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 तक 18 से 26 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट)
  5. पद: ग्रुप D (रेलवे)

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी और सभी कैटेगरी की महिलाओं को आवेदन शुल्क 250 रुपये लगेगा. इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. परीक्षा लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button