Raigarh: जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ी महिला, फिसलकर गिरने से हुई मौत

नितिन@रायगढ़।  जिले के ग्राम कसाइपाली में उस वक्त शोक की लहर फ़ैल गई, जब ग्राम कसाइपाली निवासी 52 वर्षीय दशोदा बाई गबेल पति राधेश्याम गबेल जामून तोड़ने पेड़ में चढ़ी थी। इस दौरान उसका पैर फिसला और पेड़ ऊपर से वो सीधे जमीन में जा गिरी। परिजनों को जानकारी होने पर उसे सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक में जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया. दशोदा बाई गबेल के नीधन से परिजनों सहित पुरे गाँव में शोक की लहर फ़ैल गई है. 

Exit mobile version