Raigarh: पुनः चालू होगी सीटी बसें, सुधारे जाएंगे ट्रमिंनल के हालात, मेयर ने दिए संकेत, कहा-शासन को भेज चुके है प्रस्ताव

नितिन@रायगढ़। कुछ वर्षों पहले तत्कालीन नगरीय सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से शहर में सीटी बस टर्मिनल का निर्माण करवाकर सीटी बस की सेवा शुरू की थी।

कुछ महीने सब कुछ ठीक ठाक चलने के बाद अचानक सीटी बस सेवा बाधित हो गई। वहीं देख.रेख के अभाव में अधिकांश सीटी बसें खटारा हो गई जबकि सीटी बस ट्रमिनल भी खंडहर में तब्दील हो गया।

हालाकि कोरोना महामारी के बाद पुनः एक बार शहरवासियों को सीटी बस सेवा की आवश्यक्ता महसूस होने लगी। इसे समझते हुए नगरीय प्रशासन ने पुनः एक बार शहर में सीटी बस सेवा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

इस विषय में बताते हुए मेयर जानकी काटजू ने कहा की लाने के लिए उन्हें बनवाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में बस ट्रमिनल को भी सुधारा जाएगा। इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जल्दी ही शहर वासियों को हम सीटी बस की सेवा पुनः उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

Exit mobile version