4 मई तक ईडी की रिमांड में रहेंगे मनोज सोनी, कोर्ट का फैसला

रायपुर। खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को कोर्ट ने 4 मई तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। जिसके बाद ईडी 4 मई को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी ने खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईओडब्लयू की टीम ने मनोज सोनी से अपने दफ्तर में पूछताछ की थी। एक बार फिर पूछताछ के लिए मनोज सोनी को तलब किया गया था, जहां ईओडब्ल्यू के दफ्तर में कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। आज कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड ईडी को सौंपा है।

Exit mobile version