छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर)
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख रुपए का माओवादी ढेर, कटेकल्याण एरिया कमेटी का था सदस्य, शव बरामद

दंतेवाड़ा. सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर इलाके नहनी गुडरा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी नक्सली राकेश मड़कम मारा गया है। राकेश मड़कम कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। SP सिद्धार्थ तिवारी नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है। उसका शव भी बरामद कर लिया गया है।