Raigarh: ऑनलाइन मीटिंग में संकुल स्रोत समन्वयक का शिक्षक पी रहा था सिगरेट….फिर कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम…..उड़े टीचर के होश..पढ़िए

रायगढ़। (Raigarh) जिला कलेक्टर के निर्देश पर सह संकुल स्रोत समन्वयक के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षक ने मीटिंग के दौरान सिगरेट पीना शुरू कर दिया था।

ऑनलाइन मीटिंग में पीने लगा सिगरेट

(Raigarh)जानकारी के मुताबिक ‘पढ़ई तुंहर द्वार’ व अन्य एजेंडे पर ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी। तभी रायगढ़ में उच्च वर्ग शिक्षक व संकुल स्रोत समन्वयक पद पर पदस्थ राजेंद्र कुमार मेहर सिगरेट पीने लगे। इस दौरान सभी अधिकारी मीटिंग में मौजूद थे।

Bijapur में नक्सलियों ने रेंजर की हत्या, नेता प्रतिपक्ष ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- अत्यंत दुःखद,निंदनीय और कायराना हरकत

(Raigarh)शिक्षक की इस करतूत से नाराज कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें रायगढ़ के बीईओ दफ्तर में अटैच किया गयाहै। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इस तरह के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है।

Exit mobile version