
नितिन@रायगढ़. बीती रात टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन रात्रि 12.20 में राबर्सन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी.इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ है.

इस घटना की पुष्टि रेल्वे स्टेशन अधिकारी पी के राउत ने की है। उन्होंने बताया कि सुबह तक राहत बचवा का कार्य जारी रहा है। वही रेल परिवहन सामान्य होने की बात भी उन्होने बताई है।

