रायगढ़
Raigarh: तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, पेट्रोल लुटने के लिए उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

रायगढ़। (Raigarh) जिले के धरमजयगढ़ के प्रेमनगर मुख्य मार्ग में तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और सहचालक घायल हो गए ।
जिन्हें धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Raigarh) वही पलटी हुए टेंकर से बह रहे पेट्रोल डीजल को लुटने के लिए लोगो की हुजूम उमड़ पड़ा. जिसे बाद में पुलिस ने पहुंचकर भगाया.
(Raigarh) बताया जा रहा है, टैंकर कोरबा से लोड होकर जशपुर के तपकरा जिंदल फ्यूल जा रहा था. जो की ख़राब सड़क के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया,