
एंकर…
नितिन@रायगढ़। कश्मीर में हिंदुओं पर आतंकी लगातार अत्याचार कर रहे हैं। वहीं टारगेट किलिंग की वजह से एक बार फिर हिन्दू पलायन को मजबूर हो रहे है। इसके विरोध में शिव सेना ने आतंकवाद को पनाह देने वालों का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की।
शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के आव्हान पर शिव सैनिक इतवारी बाजार से आतंकवाद के विरोध में नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में रामनिवास टॉकीज चौक पंहुचे, जहां कश्मीर में हिदुओं के टारगेट किलिंग मामले में केंद्र सरकार के चुप्पी साध कर बैठे रहने की निंदा की, और आतंकवाद का पुतला दहन किया। वहीं जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि अपने आप को हिंदुओ का सबसे बड़ा रक्षक होने का डिंग हांकने वाली केंद्र सरकार कश्मीर में हिंदुओ की रक्षा करने में पूर्णतः विफल हो गयी है। मोदी सरकार ने कश्मीर में शांति कायम हो गयी है वहां जमीन खरीद कर रहना आसान हो गया कह कर जनता को गुमराह किया।
परिणामस्वरूप आज कश्मीर से हिन्दुओं को एक बार फिर से पलायन करना पड़ रहा है। वोट बैंक के लिए झूठी वाहवाही लूटने के बजाय कश्मीरी हिन्दुओ को सुरक्षा प्रदान कर आतंकियों के विरोध कार्रवाई की शिव सेना मांग की है।