monsoon session of parliament: जब सुबह-सुबह ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी. श्रीनिवास हिरासत में….

नई दिल्ली। (monsoon session of parliament) जिस दिन से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, तब से हंगामेदार रहा हैं. इधर सोमवार को राहुल गांधी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है. जिसकी काफी चर्चा रही. सुबह-सुबह राहुल गांधी सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. (monsoon session of parliament) कृषि कानूनों और पेगासस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन जारी है.
(monsoon session of parliament) राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई कांग्रेसी नेता सवार दिखे. ट्रैक्टर चलाने के इस कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बीवी. श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया.
इतना ही नहीं, जिस ट्रैक्टर पर राहुल गांधी सवार होकर आए थे उसे दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. ऐसा इसलिए कि संसद सत्र के दौरान यहां धारा 144 लागू रहती है. ट्रैक्टर के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ पोस्टर चिपका था और किसानों के समर्थन में बातें कही गईं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये किसानों की आवाज़ है, किसानों की बात सुनी नहीं जा रही है. सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाई जा रही है. 200 किसान हर रोज़ जंतर-मंतर पर संसद करेंगे, जो कि संसद के मॉनसून सत्र तक जारी रहेगी.