
नितिन@रायगढ़। जिले के सारंगढ़ में महल का पारम्परिक झण्डा हटाकर भगवा ध्वज लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. राजमहल गिरीविलाश पैलेस पर भगवा ध्वज फहरा दिया गया था, जिस पर शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।
दरअसल सारंगढ़ राजमहल गिरीविलास पैलेस में लगे झण्डे को आदिवासी प्रतीक माना जाता है, जिसे आरोपी देवेश पटेल उर्फ मोनू पटेल ने हटाकर भगवा ध्वज लगा दिया था। मामले की शिकायत गिरीविलास पैलेस की राजकुमारी कुलिशा देवी ने की थी. उन्होंने थाने में कहा था कि एक व्यक्ति उनसे मिलने आया था, जिसके बाद सुबह जब राजकुमारी की नजर जब झण्डे पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि उनका पारम्परिक झण्डा बदलकर भगवा झण्डा फहरा रहा है, तब परिवारजनों से सलाह करके इसकी सूचना कुलिशा देवी ने सारंगढ़ थाने को दी थी.
मामले में पुलिस का कहना है की उक्त सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी का नाम देवेश मोनू पटेल है. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि मैं झंडे को निकाल कर भगवा झंडा लगाया और झंडे को नेगी तालाब के पास जला दिया हूं। आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही हैं।