शहर को सुरक्षित माहौल देने में जुटी रायगढ़ पुलिस, देर रात बाइक रैली में निकले वरिष्ठ अधिकारी और जवान, कुछ संदिग्धों को थाने लाकर की गई पूछताछ

नितिन@रायगढ़। शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस ने बीती रात अभियान छेड़ा। एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सायबर टीम और चारों थानों के पुलिस जवानों की संयुक्त टीम ने बाइक रैली निकालकर चारों थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान शहर के संवेदनशील इलाकों में घूम रहे या नशा कर रहे 8 संदिग्धों को पुलिस पकड़कर सीधे थाने ले आई और उनसे पूछताछ की। डीएसपी अमन लखीसवानी ने बताया कि शहर के किसी भी क्षेत्र में कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति समाज पर हावी न और साथ ही शहर का माहौल सुरक्षित रहे इस बात को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया था। आगे भी इस तरीके का औचक अभियान लगातार चलाया जाएगा।

Exit mobile version