Chhattisgarh

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज बना पहला फ्री वाई-फाई युक्त शासकीय मेडिकल कॉलेज

रायपुर। रायगढ़ का स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज अब राज्य का पहला मेडिकल कॉलेज बन गया है, जहां मरीजों और उनके परिजनों के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा ओपीडी पंजीयन क्षेत्र और वेटिंग हॉल में उपलब्ध होगी, जिससे मरीज आसानी से आभा एप के माध्यम से डिजिटल पंजीयन कर सकेंगे।

डिजिटल हेल्थ की दिशा में बड़ा कदम

इस सुविधा से उन मरीजों को राहत मिलेगी जो मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण आभा एप से पंजीयन नहीं कर पा रहे थे। अब वे आसानी से ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पर्ची कटवाने की प्रक्रिया तेज और सरल होगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी के मार्गदर्शन में यह सुविधा शुरू की गई है। डॉ. एम. के. मिंज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण नेटवर्क की समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

मेडिकल कॉलेजों के लिए जरूरी हो रहा डिजिटल पंजीयन

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के निर्देशों के अनुसार, सभी मेडिकल कॉलेजों में आभा आईडी से मरीजों का पंजीयन अनिवार्य किया गया है। इस पहल से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अब छत्तीसगढ़ के सबसे उन्नत मेडिकल संस्थानों में शामिल हो गया है। यह कदम डिजिटल हेल्थ मिशन को आगे बढ़ाने और मरीजों को स्मार्ट सुविधाएं देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Articles

Back to top button