ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में PG के 4 नए कोर्स को मंजूरी, 40 सीटों पर होगा एडमिशन

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को बड़ी उपलब्धि मिली है। यहां राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली ने पीजी के चार नए कोर्स को मंजूरी दी है। इन कोर्सों की मंजूरी से प्रदेश के एमबीबीएस पास छात्रों को अब राज्य में ही पीजी की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। अब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों से स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ को जनरल सर्जरी में 4, मेडिसिन में 4, प्रसूति एवं स्त्री रोग में 2 और चर्म रोग में 2 सीटों की मंजूरी दी गई है। इससे राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

कॉलेज के डीन डॉ. विनीत जैन ने बताया कि नए कोर्स की मंजूरी के बाद सत्र 2025-26 से कुल 40 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें पूर्व से संचालित एमडी-एमएस कोर्स जैसे एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफएमटी, कम्युनिटी मेडिसिन, मनोरोग, आर्थो, एनेस्थीसिया और ईएनटी शामिल हैं।

इन नई सीटों से राज्य के एमबीबीएस पास छात्रों को न केवल पीजी में अधिक अवसर मिलेंगे बल्कि छत्तीसगढ़ को भविष्य में अधिक प्रशिक्षित और विशेषज्ञ डॉक्टर भी मिलेंगे, जिससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था और मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button