
नितिन@रायगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों की जंग अविरल जारी है। मालूम हो कि 11 फरवरी 2022 से रायगढ़ अधिवक्ता संघ के वकीलों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आंदोलन शुरू किया था ,वह 6 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल के रूप में तब्दील हो गई है। अधिवक्तागण बारी बारी से पांच पांच की संख्या में क्रमिक अनशन पर बैठते हैं और शेष सदस्य उनका मनोबल बढ़ाते हैं । धरना स्थल पर देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का संकल्प दोहराया जाता है । आज की क्रमिक भूख हड़ताल में जयराम विश्वाल, दीपक सिंह ,प्रवीण त्रिपाठी , प्रेम नारायण मौर्य और हुकुम सिंह यादव शामिल रहे ।