Ambikapur: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हाथों हुआ फिल्म” लाइफ ऑन रोड” का मुहूर्त

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) मदारी आर्ट्स और शाश्वत मूवी की फिल्म लाइफ ऑन रोड का मुहूर्त आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हाथों किया गया। इस अवसर पर श्याम लाल जयसवाल पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष. लक्ष्मी गुप्ता जिला अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग. दीपक मिश्रा पार्षद. संदीप जायसवाल जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस. लालचंद यादव बाबूलाल दुबे इरफान सिद्धकी सहित फिल्म निर्देशक गोविंद मिश्रा. एवं मदारी आर्ट्स के कलाकार प्रणव चक्रवर्ती. देवेश बेहरा. राकेश नामदेव राजेश सिन्हा दिनेश कश्यप किरण गुप्ता शोभित नेताम कुंजीलाल सुषमा मींस मीनाक्षी तनु शहीत फिल्म यूनिट के 20 से ज्यादा सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया गया तथा आशीष वचन के रूप में शुभकामना देते हुए अमरजीत भगत ने कहा की मदारी आर्ट्स की 51 वीं फिल्म लाइफ ऑन रोड से जुड़े सभी को मैं अपनी शुभकामना देता हूं और यह आशा करता हूं कि यह फिल्म देश विदेश में चर्चित होगी।
इस संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया की हम छत्तीसगढ़ सरगुजा में बन रही इस फिल्म में एक नायिका संध्या मानिकपुरी को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एक किसान मजदूर की कहानी है जो पैसा कमाने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाता है और कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन में हंसकर पैदल पैदल दिल्ली से सरगुजा लगभग 12 सो किलोमीटर की दूरी तय करता है।
अनंत कुमार ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से ओतप्रोत इस फिल्म शूटिंग सरगुजा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दिल्ली. एवं उत्तर प्रदेश के नोएडा गाजियाबाद मथुरा कानपुर इलाहाबाद एवं बनारस में किया जाएगा।