Raigarh: 12 साल के बच्चे की किडनैपिंग, बाइक सवार 2 नकाबपोश युवकों ने दिया अपहरण की वारदात को अंजाम, पुलिस ने गठित की अलग-अलग टीम, 5 लाख के फिरौती की मांग

रायगढ़। (Raigarh) जिले में बीते गुरूवार को एक 12 साल के बच्चे की अपहरण की खबर सामने आ रही है। अपहरकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। जिसके लिए आरोपियों ने परिजनों को फोन किया था। घटना के कुछ देर बाद बच्चे की मां के फोन पर अपहरकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए कॉल किए थे।
(Raigarh) दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। घटना रायगढ़ के धरमजयगढ़ स्थित रैरूमा गांव की बताई जा रही है।
(Raigarh) बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की है। खुद रायगढ़ एसपी और एडिशनल एसपी इस मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं।
अपहरण के पीछे किसी करीबी के होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन पहले बच्चे के पिता ने एक जमीन बेची थी। जिसके अच्छे खासे पैसे मिले थे। जिसकी जानकारी करीबी को थी। इसीलिए पैसों के लिए बच्चे का अपहरण किया है।