Raigarh: चलती ट्रेन में चढ़ते वक़्त पैर फिसला, पटरी पर गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत

रायगढ़..रेलवे स्टेशन में पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरा एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन और प्लेटफॉर्म व पटरी के बीच गिर गया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायगढ़ जीआरपी द्वारा 112 से उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया था लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जी आर पी टी आई डी एन श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह रायगढ़ रेलवे स्टेशन रायगढ़ में ट्रेन 12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस में सुबह 4.30 बजे एक यात्री प्रसन्ता स्वाइन पिता महेश्वर स्वाइन, उम्र 31 वर्ष, ग्राम चिरोल, थाना वासुदेवपुर, जिला भद्रक उड़ीसा पानी लेने के लिए ट्रेन से रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उतरा था इसी दौरान अचानक गाड़ी चलने का सिग्नल हो गया और वहां दौड़ते हुए उन्हें ट्रेन में चढ़ने के प्रयास कर रहा था कि बैलेंस बिगड़ जाने के कारण प्रसन्ता ट्रेन से नीचे गिर गया और प्लेटफार्म एवं पटरी के बीच मे आ गया। जिसे जीआरपी द्वारा तुरंत 112 से अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक सूरत गुजरात में साड़ी मिल में साड़ी बनाने का काम करता था जो अपने गृहग्राम जा रहा था।

विजवुल. स्टेशन रायगढ़

Exit mobile version