मतदान की प्रक्रिया संपन्न,बूथ प्रभारी ईवीएम मशीनों के साथ पहुंचने लगे स्ट्रांग रूम

नितिन@रायगढ़। लोकसभा 2024 के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद बूथ प्रभारी रायगढ़ लोकसभा के विभिन्न पोलिंग बूथों से ईवीएम मशीन लेकर जमा करने स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने लगे।

इस क्रम में सेक्टर 6 होम गार्ड एवं चांदमारी से मतदान सामग्री जमा करने सकुशल केआईटी स्ट्रांग रूम पहुंचा पहला मतदान दल, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एस पी दिव्यांग पटेल ने सफलता पूर्वक निर्वाचन कर लौटे मतदान दलो का आत्मीय स्वागत किया।

वही निर्वाचन प्रभारी एडिशनल कलेक्टर राजीव कुमार पांडे ने बताया कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी 1085 मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। संसदीय क्षेत्र में लोगों ने मतदान करने में काफी उत्सुकता दिखाई।जिसका प्रतिफल यह रहा कि कुल मतदान का प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा है।

कुछ मतदान केंद्रों से मतदान दल ईवीएम मशीन को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम वापस आ चुके है।

आपने बताया कि शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जियो में सबसे अधिक मतदान लैलूंगा विधान सभा में 84.2 प्रतिशत रायगढ़ विधान सभा में 74.29 प्रतिशत खरसिया विधानसभा में 83.29 प्रतिशत और धरमजयगढ़ विधानसभा में 84.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी जशपुर और सारंगढ़ जिले से मतदान का फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में 79 प्रतिशत मतदान हुआ था इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़कर 82 प्रतिशत तक होने की संभावना है। इस तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ने के लिए रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का प्रयास काफी सार्थक रहा है।

Exit mobile version