Raigarh: शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नितिन@रायगढ़। शहर में आज सुबह करीब 9 बजे शहर के भी भीड़ भाड़ वाले इलाके चांदनी चौक में स्थित सायकल दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह दुकान में रखी लाखों की सामग्री जलकर खाख हो गई।

घटना के विषय मे बताते हुए दुकान दार सफर खान ने बताया कि सुबह ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकल रही थी,जो नीचे जमा कूड़े करकट में गिर कर आग में तब्दील हो गई। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पास के ठेले से हिट हुए उसकी सायकल दुकान तक पहुंच गई।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/04/VID-20220414-WA0011.mp4

आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नही मिली,इधर हम लोगो ने फायर बिग्रेड को सूचना दे दी। थोड़ी ही देरी में फायर बिग्रेड की वाहन आ पहुंची किसी तरह से फायर फाईटरों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सायकल और समान जल कर खाख हो चुका था। लेकिन फॉयर फाइटरों की वजह से आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया अन्यथा आग से और अधिक नुक्सान होने की संभावना थी।

Exit mobile version