
नितिन@रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश पर पुलिस ने धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास फैला कर पीड़ित परिवार से मारपीट करने के मामले में संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में दोनों आरोपियों के द्वारा अपने ही रिश्तेदार पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस तक पहुंची तो आला अधिकारी स्वयं गांव पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से अंधविश्वास के अफवाहों से बचने की अपील करते हुए उन्हें क़ानूनी जानकारी दी। वहीं इस संबंध में प्रार्थी की लिखित शिकायत के आधार पर जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद एक आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक अन्य आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। धरमजयगढ़ एसडीओपी ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।