
नितिन@रायगढ़. वेट लिफ्टर संयुक्ता के हैदराबाद में इलाज की पहल शुरू की जा चुकी है।कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर रेडक्रॉस के माध्यम से संयुक्ता गुप्ता को इलाज के लिए 50 हजार रुपये की राशि दी गई है। जिसका चेक कलेक्टर ने आज उनके परिजनों को सौंपा । बता दें कि 3 महीने से अधिक समय से रायपुर में इलाज करवाने के बाद संयुक्ता को डॉक्टरों ने हैदराबाद में बेहतर उपचार के लिए जाने की सलाह दी है ।चूंकि इलाज मंहगा है और छत्तीसगढ़ से बाहर है ऐसे में संयुक्ता के सम्पूर्ण इलाज की भी व्यवस्था का आश्वासन जिले के कलेक्टर ने दिया है।
उल्लेखनीय है कि वेट लिफ्ंिटग खिलाड़ी .संयुक्ता गुप्ता का जनवरी माह में हुए एक दुर्घटना में स्पाईनल कॉड बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गयी है। बीते दिनों वह कलेक्टर भीम सिंह से मुलाकात करने पहुंची थी। जिसके पश्चात कलेक्टर सिंह ने गुप्ता के बेहतर इलाज के लिए रेडक्रॉस के द्वारा 50 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे। साथ ही परिजनों द्वारा बताये जाने पर कि आगे का उपचार हैदराबाद में किया जाना है, कलेक्टर सिंह ने उसके लिए भी हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन परिजनों को दिया।