छत्तीसगढ़दुर्ग

भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया दुर्ग में आज से शुरु, कड़कड़ाती ठंड के बीच जज्बा बरकरार

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया दुर्ग में आज से शुरु की गई। ये पूरी प्रक्रिया 13 दिसबंर तक की जायेगी। पहले दिन ही 4 जिलों से हजारों की संख्या में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और शारिरिक योग्यता को प्रदर्शित किया।

भारी ठंड के बावजूद भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए छत्तीसगढ़ के इन युवाओं की गर्मी देखते ही बन रही थी। भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के सामने मानस भवन परिसर में लाइन से बैठाया गया और बारी बारी से प्रवेश पत्र जांच के बाद भीतर दौड़ में हिस्सा लेने भेजा गया। 1600 मीटर की दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों के अन्य शारीरिक दक्षता और दस्तवेज परीक्षण के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। तो वही दौड़ में असफल अभ्यर्थी आने वाले समय के लिए कड़ी तैयारी का ठानकर वापस हो रहे है।

वही ठंड की वजह से भी बहुत से अभ्यर्थियों को दौड़ में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बता दे अग्निवीर भर्ती के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के करीब 70 हजार युवाओं ने अपना पंजियन करवाया है।भारतीय सेना के जवानों को उम्मीद है कि करीब 50 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।रोजाना 6 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षण की संभावना जताई जा रही है।जिला प्रशासन इस प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी में है।

भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए ठहरने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।स्टेडियम के आसपास स्कुल एवं अन्य भवनों में रात्रिकालीन ठहरने की व्यवस्था के साथ ही अलग अलग जगह 150 स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट रखे गए है।मेडिकल सुविधाओ के साथ ही आग से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड भी रखी गई है।अभ्यर्थियों के सहूलियत के लिए फोटोकॉपी,इंटरनेट,नोटरी सहित अन्य व्यवस्था की गई है।छत्तीसगढ़ के युवाओं में देश भक्ति का ऐसा जज्बा है।कि 8 वी से लेकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढाई कर चुके युवा भी इसमे हिस्सा ले रहे है।भर्ती रैली में ट्रेड मैन, सैनिक और जीडी पदों के लिए भर्ती होनि है।

वही जगह जगह बिचौलियों से सावधान रहने की जानकारी भी लगाई गई है। भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थी के दक्षता पर ही सम्भव है किसी भी तंरह के लुभावने वायदों से बचने की अपील सेना के द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button