ChhattisgarhStateNews

पीएम आवास योजना में रायगढ़ बना नंबर वन जिला, रिकॉर्ड समय में 14,541 घर बनाकर रचा नया कीर्तिमान

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में रायगढ़ जिले ने छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है। जिले ने तेजी से घर बनाकर पूरे राज्य में मिसाल कायम की है। 2024-25 में जिले को 60,609 घर बनाने का लक्ष्य मिला था, जिसमें से अब तक 52,307 घरों की मंजूरी मिल चुकी है और 14,541 घरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है।

मिशन मोड में हुआ काम

रायगढ़ की इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की तेजी से काम करने की रणनीति है। अफसरों को गांव-गांव जाकर काम की निगरानी के निर्देश दिए गए थे। रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रगति की समीक्षा की जाती थी। निर्माण में आने वाली दिक्कतें जैसे मजदूरों की कमी, मटेरियल की उपलब्धता और पानी की समस्या को भी तुरंत हल किया गया। जहाँ ज्यादा घर बन रहे थे, वहाँ सामग्री एक जगह रखी गई, जिससे लोगों को आसानी हो।

आवास प्लस सर्वे में भी रायगढ़ आगे

सिर्फ घर बनाना ही नहीं, बल्कि आवास प्लस सर्वे 2024 में भी रायगढ़ ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें 1,01,011 नए लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 8,740 ने खुद सर्वे कराया और 92,271 को सरकारी टीमों ने सर्वे में शामिल किया। रायगढ़ की यह सफलता अब दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा बन गई है। प्रशासन की मेहनत, बेहतर योजना और टीम वर्क ने पीएम आवास योजना को जमीनी स्तर पर सफल बना दिया।

Related Articles

Back to top button