रायगढ़

Raigarh: महिला जनपद सदस्यों सहित 8 लोगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति के अमर्यादित टिप्पणी से तंग आकर उठाया कदम

रायगढ़। (Raigarh) जिले में आज महिला जनपद सदस्यों सहित 8 लोगों ने इस्तीफा दे दिया. इन्होंने अपना इस्तीफा जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा. इस्तीफा का कारण जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति द्वारा महिला पंचायत सदस्यों से अर्मयादित व्यवहार है. जिससे परेशान होकर 8 लोगों ने इस्तीफा सौंप दिया. सामूहिक इस्तीफा सौंपते हुए उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की. बताया जा रहा है कि 6 और जनपद सदस्य इस्तीफा सौंपेगे. किसी कारणवंश आज नहीं पहुंच पाए.

गौरतलब है कि (Raigarh) जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति क्सर जनपद के कार्यों में हस्तक्षेप के साथ महिलाओं के साथ अभद्रता पूर्वक और अमर्यादित टिप्पणी करते हैं,

इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ सागर सिंह राज ने बताया कि सामूहिक रूप से 8 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है. (Raigarh)  जिला पंचायत के माध्यम से कलेक्टर को भेजा जाएगा और उनके द्वारा ही निराकरण किया जाएगा. ये जांच का विषय है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button