छत्तीसगढ़रायगढ़

शावक हाथी के शव का मिला कंकाल, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

नितिन@रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल का जहां बोरो रेंज अंतर्गत रुआफूल बीट के 667 आर.एफ. में शावक हाथी के शव का कंकाल मिला, जिसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, प्रथम दृष्टिया देखने से लग रहा की हाथी के शावक की प्राकृतिक मृत्यु हुई है वही अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। अब सवाल यह उठता है कि जब ग्रामीण द्वारा वनरक्षक को इसकी जानकारी दी गई तो उनके द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी ना देखकर ग्रामीण को ही धमकाया गया जिससे यह प्रतीत हो रहा की रुआफुल वनरक्षक जंगली हाथियों की मृत्यु के लेकर गंभीर नहीं है।

Related Articles

Back to top button